पूर्णिया। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 7 महीने की एक नवजात बच्ची को किसी ने सड़क किनारे फेंक दिया। राहगीरों की नजर पड़ते ही दो सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तुरंत बच्ची को अपनी बाइक से अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की हालत गंभीर थी। प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से बच्ची को लावारिस हालत में सड़क किनारे छोड़ा गया, वह बेहद अमानवीय कृत्य है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि बच्ची को सड़क पर फेंकने वाले दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
