ज़की हमदम किशनगंज बिहार
मालीगांव, गुवाहाटी, 29 अगस्त 2025 –
यात्रियों की सुविधा और लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करते हुए रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पू. सी. रेलवे) के अंतर्गत विभिन्न एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के लिए 37 स्टेशनों पर नए ठहरावों को मंजूरी दी है।
डिमा हसाओं जिले में अगरतला–आनंद विहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव न्यू हाफलंग स्टेशन पर तथा रंगिया–सिलचर एक्सप्रेस का ठहराव न्यू हारांगाजाओ स्टेशन पर स्वीकृत किया गया है। इसी तरह, कोकराझार स्टेशन पर डिब्रूगढ़–लालगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और सेनचोवा जंक्शन पर ताम्बरम–सिलघाट टाउन एक्सप्रेस एवं अलीपुरद्वार–सिलघाट टाउन एक्सप्रेस का ठहराव होगा।
असम के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों में गोवालपारा टाउन को शामिल किया गया है, जहां अब कोलकाता–सिलघाट टाउन एक्सप्रेस और रांची–कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव होगा। वहीं सरभोग स्टेशन पर दिल्ली–कामाख्या एक्सप्रेस और ताम्बरम–न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को मंजूरी मिली है। इसके अलावा, बासुगांव को सियालदह–सबरूम एक्सप्रेस और आगमनी को अलीपुरद्वार–सिलघाट टाउन एक्सप्रेस का ठहराव मिलेगा। बराक वैली क्षेत्र में कायस्थग्राम पर अगरतला–सिलचर एक्सप्रेस और काटाखाल जंक्शन पर गुवाहाटी–सिलचर एक्सप्रेस को ठहराव स्वीकृत किया गया है।
पश्चिम बंगाल में भी कई स्टेशनों पर ठहराव जोड़े गए हैं। आजमनगर रोड पर सियालदह–अलीपुरद्वार एक्सप्रेस, सियालदह–सबरूम एक्सप्रेस और सियालदह–सिलचर एक्सप्रेस का ठहराव मिलेगा। इसी तरह, कुमेदपुर, सुधानी, तैयबपुर और तेलता स्टेशनों पर कटिहार–सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही, ओल्ड मालदा और रौतारा स्टेशनों पर डेमू और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाएं शुरू होंगी, जिससे स्थानीय एवं क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।
तैयबपुरवासियों की मांग पूरी
स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करते हुए अब तैयबपुर स्टेशन पर भी ट्रेनों का ठहराव होगा। रेलवे की इस घोषणा से क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है और आसपास के कस्बों के लोगों को बेहतर रेल सुविधा का लाभ मिलेगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पू. सी. रेलवे कपिंजल किशोर शर्मा ने कहा कि इन नए ठहरावों से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और छोटे एवं पिछड़े इलाकों को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर संपर्क मिलेगा।
