किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सुखानी थाना क्षेत्र में स्थित गंभीरगढ़ चौक के पास नेशनल हाईवे 327ई पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में ट्रक में आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के अगले हिस्से में तुरंत आग भड़क उठी। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही सुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। बाद में दमकल की गाड़ी पहुंचने पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है।
हादसे में किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस चौक पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से यहां यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
