किशनगंज में सघन वाहन जांच के दौरान 9 लाख रुपये नगद बरामद, आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई

किशनगंज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के अनुपालन और विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर किशनगंज जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में किशनगंज नगर क्षेत्र के रामपुर चौक के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से ₹9 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान मो० साबीर, पिता स्व० मो० खलील, निवासी गछगड़िया थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है। जब उससे बरामद राशि के संबंध में वैध दस्तावेज या प्रमाण मांगा गया, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर या कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।

इसके बाद पुलिस ने विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत नगद राशि को जब्त कर जब्ती सूची तैयार की और इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, किशनगंज को सूचित किया गया।

जब्त राशि का विवरण: ₹500 के नोट – 1,780 पीस ₹200 के नोट – 50 पीस

कुल राशि – ₹9,00,000/- (नौ लाख रुपये)

किशनगंज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे चुनाव के दौरान संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!