Slug:
नीतीश-जेडीयू-बैठक-विधानसभा-चुनाव-रणनीति
पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) की रणनीतिक तैयारियों को तेज कर दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के अध्यक्षों से लेकर पार्टी के प्रदेश स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी और महासचिव शामिल हुए।
बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर पर तैयारी, और मतदाता तक पहुंच सुनिश्चित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार ने नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यकर्ता जमीन पर उतरकर पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाएं।
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द ही विधानसभावार समीक्षात्मक बैठकें शुरू करेगी ताकि क्षेत्रीय समीकरण और संभावित प्रत्याशियों को लेकर तय रणनीति को अमल में लाया जा सके।
पार्टी नेताओं ने दावा किया कि जदयू आगामी चुनाव में पहले से अधिक मजबूती से उभरेगी और गठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।