संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सन्होला प्रखंड के धूवावै गांव पहुंचकर भागलपुर जिले को 301 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
मुख्यमंत्री ने सड़क, जल आपूर्ति, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए नई सड़कें बनाई जाएंगी और जर्जर सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। घर-घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा खेतों की सिंचाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नए कनेक्शन दिए जाएंगे, पुराने तार और पोल बदले जाएंगे और नए सब-स्टेशन स्थापित होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल भवनों का नवीनीकरण किया जाएगा और स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक संसाधनों से लैस करने की घोषणा की गई।
किसानों के लिए आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे और स्वरोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और दशकों से लंबित सड़क व पानी की सुविधाओं के पूरे होने पर खुशी जताई। युवाओं ने शिक्षा और रोजगार संबंधी योजनाओं को लेकर उत्साह प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने मौके पर कहा, “विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अब कोई भी गांव विकास से वंचित नहीं रहेगा। अधिकारियों को निर्देश है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में भागलपुर जिला बिहार के सबसे विकसित जिलों में शुमार होगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
