किशनगंज जिला परिषद उपाध्यक्ष अशराफुल हक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 13 जिप सदस्यों ने किया हस्ताक्षर

किशनगंज: जिला परिषद उपाध्यक्ष अशराफुल हक के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। इस संबंध में जिला परिषद के 18 सदस्यों में से 13 सदस्यों ने एक संयुक्त आवेदन जिला पदाधिकारी विशाल राज को सौंपा। सदस्यों ने उपाध्यक्ष पर कार्यशैली को लेकर असंतोष जताते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

आवेदन में स्पष्ट किया गया है कि सदस्यों का विश्वास अशराफुल हक पर नहीं रहा है, इसलिए उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटाया जाए। जिला प्रशासन की ओर से आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि हुई है, और नियमानुसार आगामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

इस घटनाक्रम से जिला परिषद की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अब सबकी नजर डीएम द्वारा आगामी कदम पर टिकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *