एनएसएस छात्राओं ने पुलिस को बाँधी राखी, ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हुआ शुभारंभ

ब्यूरो महेंद्र सिंह राय 

मल्हार,रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बद्री प्रसाद देवांगन मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मल्हार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की छात्राओं ने एक भावनात्मक पहल करते हुए स्थानीय पुलिस चौकी पहुँचकर पुलिसकर्मियों को राखी बाँधी।

जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने तिलक कर पुलिस जवानों के हाथों में रक्षा सूत्र बाँधा और उनके दीर्घायु, सुख-शांति तथा मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर छात्राओं ने कहा,

हम बहनें – एनएसएस बद्री प्रसाद देवांगन विद्यालय मल्हार से – रक्षा सूत्र बाँधने आए हैं। आप हमारी रक्षा करते हैं, और हम आपके अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

 

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की और इसके महत्व को रेखांकित करते हुए नागरिकों से 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।

इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना के साथ सामाजिक सहभागिता भी देखने को मिली।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे —

जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे

चौकी प्रभारी ओंकारधार दीवान

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी करुणेश नापित

प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा

पुलिसकर्मी विकास अंचल, किशन राय, सुखदेव पालके, एवं अभिजीत सिंह

इस पहल ने न सिर्फ पुलिस और समाज के बीच सौहार्द को सुदृढ़ किया, बल्कि युवाओं में देशप्रेम और सामाजिक चेतना को भी प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *