भागलपुर। संवाददाता शुभम कुमार।
भागलपुर जिले के एकचारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी मोहनपुर बहिहार में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नदी से जानवर को बचाने गए 70 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान स्वर्गीय लखन मंडल के पुत्र गुरु चरण मंडल (70) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरु चरण मंडल शनिवार को अपने जानवरों को चारा खिलाने के लिए बहिहार लेकर गए थे। इसी दौरान उनका एक जानवर नदी में चला गया। जानवर को बचाने के लिए वे नदी में कूद पड़े, लेकिन गहरे पानी में जाने से वे बाहर नहीं निकल सके और डूब गए।
आसपास मौजूद अन्य चरवाहों ने यह घटना देखी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह शव को नदी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एकचारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, मृतक गुरु चरण मंडल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भतीजे सुदीन मंडल ने बताया कि वे हमेशा घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभालते थे और रोजाना की तरह जानवर चराने ही गए थे।
फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।
