रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार
भागलपुर पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक (नगर), भागलपुर के नेतृत्व में चोरी अथवा गुम हुए कुल 101 मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, बरामद किए गए। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को विधिवत सौंप दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य आम नागरिकों की खोई अथवा चोरी हुई संपत्ति को खोजकर उन्हें वापस दिलाना है। तकनीकी अनुसंधान, सर्विलांस और सतत अभियान के माध्यम से विभिन्न स्थानों से मोबाइल फोन बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने की स्थिति में थाना या ऑनलाइन माध्यम से दर्ज कराई गई शिकायतें इस कार्रवाई में काफी सहायक साबित हुईं।
मोबाइल फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई नागरिकों ने भागलपुर पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे आमजन के प्रति संवेदनशील और भरोसेमंद कदम बताया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय एवं राहत मिल सके। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने मोबाइल फोन से संबंधित आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएं तथा किसी भी प्रकार की चोरी या गुमशुदगी की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
भागलपुर पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल नागरिकों का विश्वास मजबूत हुआ है, बल्कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित हुआ है।
