नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025: संसद के मॉनसून सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे पर कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही इस संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा का समय तय कर दिया है, इसके बावजूद विपक्ष बेवजह संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है।
रिजिजू ने कहा, “हमने साफ तौर पर कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके लिए समय भी तय है। लेकिन विपक्ष का उद्देश्य सिर्फ हंगामा करना है, न कि समाधान की ओर बढ़ना।”
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत सरकार द्वारा हाल ही में विदेशी जमीन पर चलाए गए एक साहसिक अभियान का कोडनेम है, जिसमें भारतीय नागरिकों को संकट से बाहर निकाला गया था। इस मिशन की व्यापक सराहना भी हुई है, लेकिन विपक्ष इस पर और अधिक जानकारी और पारदर्शिता की मांग कर रहा है।
सत्तापक्ष का कहना है कि विपक्ष का असली मकसद चर्चा नहीं बल्कि सरकार को घेरने की राजनीति है। वहीं, विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार संवेदनशील मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
अब देखना यह होगा कि तय समय पर होने वाली चर्चा में क्या विपक्ष भाग लेगा या हंगामे की राजनीति जारी रहेगी।