टेढ़ागाछ में ओवैसी की  जनसभा, बहादुरगंज से एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में करेंगे संबोधन

मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज

टेढ़ागाछ (किशनगंज): विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमांचल में सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को टेढ़ागाछ उच्च विद्यालय मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में आयोजित की जा रही है।

ओवैसी का आगमन सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से होने की संभावना जताई गई है। सभा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं—मंच निर्माण, पंडाल सजावट, ध्वनि व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को अंतिम रूप दिया गया है।

प्रत्याशी तौसीफ आलम ने बताया कि आसपास के इलाकों से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुँचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह जनसभा बहादुरगंज विधानसभा में एआईएमआईएम के संगठन को और मज़बूत करेगी।

सभा स्थल को झंडों-बैनरों और पार्टी के पोस्टरों से आकर्षक रूप से सजाया गया है। वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। अतिरिक्त पुलिस बल और एसएसबी जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ओवैसी की यह सभा बहादुरगंज विधानसभा में नए सियासी समीकरण गढ़ सकती है और सीमांचल में एआईएमआईएम की पकड़ को और मज़बूती प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!