पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई: आरोपी के पास से 21 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त, न्यायालय में पेश

बिलासपुर ब्यूरो महेंद्र सिंह राय 

थाना पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है। यह कार्रवाई आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत की गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान पन्नालाल महिलांगे पिता महेश राम महिलांगे, उम्र 53 वर्ष, निवासी धूर्वाकारी, थाना पचपेड़ी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे “चेतना अभियान एवं नशा के विरुद्ध प्रहार अभियान” के तहत जिले भर में अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा और एसडीओपी मस्तूरी श्री लालचंद मोहल्ले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ने एक टीम बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

मुखबिर की सूचना पर टीम ने धूर्वाकारी गांव में घेराबंदी कर आरोपी पन्नालाल के बाड़ी में छिपाकर रखी गई कच्ची महुआ शराब बरामद की। आरोपी को 07 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक हरेंद्र खूटे, आरक्षक नरसिंह राज, राजकुमार पाटले, गजपाल जांगड़े एवं महिला आरक्षक यशोदा कश्यप का विशेष योगदान रहा।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *