जुआ खेलते दो प्रकरण में 07 आरोपी हुए गिरफ्तार।’
आरोपियों से नगदी 8360 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त।’
अपराध क्रमांक -17/2026 व 18/202़6 धारा 3(2) जुआ एक्ट
नाम आरोपी –
01. मलेश पटेल पिता दद्दू लाल पटेल उम्र 32 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी
02. राज कुमार पटेल पिता स्व बडकू राम उम्र 59 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी
03. मिलन पटेल पिता स्व. महेत्तर पटेल उम्र 59 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी
04. अकत राम पटेल पिता सलगु राम उम्र 52 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
05. चंदराम मरार पिता स्व छेदूराम उम्र 59 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
06. मोहतराम पटेल पिता स्व भदन पटेल उम्र 70 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
07. रामदुलारी पटेल पिता स्व. मालिकराम पटेल उम्र 75 साल निवासी चिस्दा थाना पचपेडी बिलासपुर
विवरण- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती मधुलिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में अवैध जुआ/शट्टा पर अंकुश लगाने व उनके विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने के अनुक्रम में थाना पचपेड़ी पुलिस को दिनांक 20.01.2026 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चिस्दा में गांधी चौक के पास दो अलग अलग फड़ लगाकर तास पत्ती से रूपये पैसा लगाकर जुआ खेल रहे है कि मुखबिर सूचना पर पचपेड़ी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर गवाहों के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपीगणो द्वारा ताश पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाया गया। जुआडियानो के पास एवं फड़ से कुल 8360रू. एवं 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी मिलने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियानो के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
संवाददाता महेंद्र सिंह राय
