पूर्णिया।सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और तय समय-सीमा के भीतर निर्माण पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “करीब 20 साल पहले जो सपना हमने देखा था, वह अब साकार होने जा रहा है। यह एयरपोर्ट केवल एक भवन नहीं, बल्कि पूर्णिया, कोसी और सीमांचल क्षेत्र के करोड़ों लोगों की उम्मीद और सपनों की उड़ान का प्रतीक है।”
सांसद यादव ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि वे चाहते हैं इस ऐतिहासिक एयरपोर्ट का शुभारंभ स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से हो। उन्होंने कहा कि “हम उनका पूर्ण स्वागत करेंगे और उम्मीद करते हैं कि इस ऐतिहासिक घड़ी में उनका आशीर्वाद हमें प्राप्त हो।”
गौरतलब है कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के तहत हो रहा है, जिससे सीमांचल क्षेत्र के लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों से हवाई मार्ग से जोड़ा जा सकेगा। एयरपोर्ट तैयार होने से न सिर्फ व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में भी यह सुविधा वरदान साबित होगी।
