नई दिल्ली,
संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों को लेकर सदन में भारी हंगामा हुआ। राहुल गांधी ने सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग और जनता की आवाज दबाने के आरोप लगाए।
राहुल गांधी के भाषण के तुरंत बाद सत्तारूढ़ दल के सांसदों ने विरोध जताया, जिसके कारण सदन में कुछ देर के लिए कार्यवाही बाधित हो गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में स्थिति को संभालते हुए कहा, “सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष को भी नियमों का पालन करना चाहिए। संसद में चर्चा हो, हंगामा नहीं।”
सदन में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग की और कहा कि विपक्ष जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं बैठेगा।
विवाद बढ़ने के कारण लोकसभा अध्यक्ष को कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
संसद का यह मानसून सत्र शुक्रवार तक चलेगा, जिसमें कई अहम विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना है।