पटेसरी पंचायत में 18 घंटे से बिजली कटौती, ग्रामीणों में आक्रोश
पटेसरी, मौलानी ,5 जुलाई 2025 (प्रातः 10:20 बजे): पटेसरी पंचायत में 4 जुलाई की शाम से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। करीब 17 से 18 घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी है, जिससे क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। गर्मी और उमस भरे मौसम में बिजली न होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थिति यहां आम हो चुकी है। एक ग्रामीण ने तंज कसते हुए कहा, “यहां तो छींके मारने या पत्ता हिलने से भी बिजली कट जाती है।”
कुछ समय पहले इलाके में नया पावर हाउस स्थापित किया गया था, लेकिन लोगों का कहना है कि हालात अब भी जस के तस हैं। “जब नया पावर हाउस भी पुराने जैसे ही हालात दे रहा है, तो उसे बनाने का क्या लाभ?” – एक बुज़ुर्ग ग्रामीण ने सवाल उठाया।
लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। अगर समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है।