पाटेश्वरी पंचायत की बेटी रिया जमील ने किया कमाल, NEET पीजी में ऑल इंडिया रैंक 3762

ज़की हमदम ठाकुरगंज किशनगंज

ताज़ा पत्रिका ठाकुरगंज किशनगंज। पाटेश्वरी पंचायत के खरना गांव की बेटी रिया जमील ने NEET पीजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 3762 हासिल कर इलाके का नाम रोशन किया है। रिया जमील, स्वर्गीय डॉक्टर लतीफुर रहमान की पोती, डॉक्टर हसीबुर रहमान की नतनी और राजद नेता  मीर महफूज आलम की बहन हैं।

डॉक्टर रिया जमील के पिता जमील अख्तर वर्तमान में इस्लामपुर में रहते हैं। रिया का बचपन खरना गांव में बीता, बाद में वह शिक्षा और करियर के लिए इस्लामपुर में रहने लगीं। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई कोलकाता मेडिकल कॉलेज से पूरी की है।

पीजी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद रिया ने रेडियोलॉजी को अपना करियर बनाने का मन बनाया है। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि पूरे पाटेश्वरी पंचायत और इलाके में भी गर्व का माहौल है।

रिया जमील ने अपनी सफलता पर कहा, “यह उपलब्धि मेरे परिवार और शिक्षकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मेरी कोशिश रहेगी कि आगे चलकर लोगों की बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान बना सकूँ।”

वहीं पिता जमील अख्तर ने भावुक होकर कहा, “रिया ने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। आज पूरे परिवार को गर्व है कि वह गांव और इलाके का नाम रोशन कर पाई है।”

गांव के लोगों का कहना है कि रिया जमील ने साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!