पटना। (AIIMS) में शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया जब JDU विधायक चेतन आनंद और डॉक्टरों के बीच कथित रूप से मारपीट हो गई। घटना के विरोध में AIIMS के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है और सभी कार्यों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है।
डॉक्टरों का कहना है कि विधायक चेतन आनंद अस्पताल पहुंचे और वहां मौजूद डॉक्टर से तीखी बहस करने लगे, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इससे आक्रोशित होकर डॉक्टरों ने संस्थान में चिकित्सा सेवाएं बंद कर दीं और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
AIIMS रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल जारी रहेगी। मरीजों को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन की ओर से स्थिति को शांत करने की कोशिश की जा रही है और वार्ता का दौर शुरू किया गया है। वहीं विधायक चेतन आनंद ने किसी भी मारपीट से इनकार करते हुए कहा है कि उनकी बातों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है।