पटना।
राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार की देर रात अटल पथ पर एक तेज़ रफ्तार चार पहिया वाहन ने वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ा दी। इस हादसे में एक दरोगा, एक एएसआई और एक महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस द्वारा बुधवार रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक चार पहिया गाड़ी ने चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी समेत तमाम वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस प्रशासन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी वाहन और चालक का पता लगाया जा सके।
घायलों में दरोगा, एएसआई और महिला कांस्टेबल शामिल हैं, जिनका इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार तीनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
पटना पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए वाहन चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही है।