पटना। पटना पुलिस ने पटना सिटी हत्याकांड मामले का बड़ा खुलासा करते हुए सुपारी किलिंग गैंग के तीन शूटरों और दो लाइनरों को गिरफ्तार किया है। बीते 19 मई को खांचेकलां थाना क्षेत्र के दुल्दी घाट में मंटू राय की हत्या के बाद पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी।
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सिटी एसपी पूर्वी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत इन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शूटर अनिकेत, आयुष और राजन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे पटना सिटी, मालसलामी, रामकृष्ण नगर और खांचेकला थाना क्षेत्र में सुपारी लेकर हत्याओं को अंजाम दे चुके हैं।
इस केस के मुख्य साजिशकर्ता टिकटिक की तलाश में पुलिस ने दबिश दी थी, लेकिन उसने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के अनुसार, मंटू राय की हत्या के लिए सुपारी देने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से पटना सिटी क्षेत्र में होने वाली सुपारी किलिंग की घटनाओं में कमी आएगी। फिलहाल फरार अपराधियों की तलाश जारी है।