पटना में आरजेडी नेताओं के पुतले का दहन – भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के आशुतोष कुमार ने आंदोलन तेज करने का किया ऐलान

पटना में आरजेडी नेताओं के पुतले का दहन – भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के आशुतोष कुमार ने आंदोलन तेज करने का किया ऐलान

 

राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के पास आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया।

यह विरोध प्रदर्शन भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने का दावा करने वाले आशुतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया। दरअसल, आरजेडी प्रवक्ता सारिका पासवान के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कार्रवाई की आशंका के बीच आशुतोष कुमार ने खुद को “राष्ट्रीय अध्यक्ष” बताते हुए आंदोलन को और तेज करने की बातें कहीं।

प्रदर्शन के दौरान जुटे लोगों ने आरजेडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशुतोष कुमार ने कहा कि यह आंदोलन आगे और तेज होगा और राजद शासनकाल में सताए गए परिवारों से भी वे मुलाकात करेंगे।

फिलहाल पटना पुलिस मौके पर सतर्क रही और किसी अप्रिय घटना से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *