पटना के पारस अस्पताल में ICU में घुसकर  हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना। राजधानी के पॉश इलाके में स्थित पारस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए गुरुवार को फिल्मी अंदाज में चंदन मिश्रा की ICU में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

फुटेज में दिख रहा है कि पांच अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए वार्ड में दाखिल होते हैं। उनमें से चार ने कैप पहन रखा था, जबकि एक ने नहीं। किसी ने भी चेहरा नहीं ढंका था। सभी की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।

अपराधियों ने वार्ड में घुसने से पहले कमर से पिस्टल निकाली और ICU का दरवाजा खोलकर सीधे चंदन मिश्रा के पास पहुंचे। महज 30 सेकेंड में उसे गोली मारकर सभी आराम से बाहर निकल गए और फरार हो गए।

इस दुस्साहसिक हत्या ने अस्पताल की सुरक्षा और राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। अस्पताल प्रशासन से भी जवाब तलब किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *