पटना, 9 जुलाई 2025 — पटना की सड़कों पर आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने भी जोरदार भागीदारी निभाई। यह प्रदर्शन केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की हालिया नीतियों के खिलाफ किया गया।
डॉ. जावेद ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए कहा, “यह आयोग अब ‘मोदी आयोग’ बन चुका है, जो लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है। सरकार की नीयत साफ नहीं है, यह पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों को मतदान से वंचित करना चाहती है, जिसे हम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि चुनाव आयोग ने अपने तुगलकी फरमान को जल्द वापस नहीं लिया, तो आने वाले समय में विरोध और अधिक तीव्र होगा। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने का है।
प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने एक सुर में संविधान की रक्षा और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की मांग की।