पटना से अररिया जा रही बस की ट्रक से टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल

पटना से अररिया जा रही बस की ट्रक से टक्कर, दो दर्जन यात्री घायल

मधुबनी-सुपौल बॉर्डर से रिपोर्ट | 28 जून 2025

पटना से अररिया जिले के सिकटी जा रही एक निजी बस शनिवार देर रात मधुबनी-सुपौल सीमा पर एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह टक्कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस वक्त हुई जब दोनों वाहन घने कोहरे और तेज रफ्तार में थे। टक्कर के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

हादसे में ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि करीब दो दर्जन यात्री जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और ट्रैफिक को नियंत्रित किया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और दृश्यता की कमी को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *