बिलासपुर महेंद्र सिंह राय
कनिष्क प्रशासनिक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा सत्रह सूत्रीय मांगों को लेकर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को छठवें दिन भी जारी रही। बिलासपुर के चांटीडीह स्थित खेल परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन में संभागभर के नायब तहसीलदार और तहसीलदार शामिल हुए।
इस आंदोलन को नैतिक समर्थन देने के लिए मंगलवार को राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ की जिला इकाई के सदस्य धरना स्थल पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष विजय भारत साहू के नेतृत्व में पहुंचे पटवारी संघ ने हड़ताल कर रहे अधिकारियों का समर्थन करते हुए राज्य शासन से मांग की कि वे संघ की सत्रह सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय लें।
संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि इन मांगों के शीघ्र पूरा न होने से राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे आम जनता को न्याय मिलने में देरी हो रही है।
मुंगेली जिले के अध्यक्ष अतुल वैष्णव, जो वर्तमान में सरगांव में तहसीलदार पद पर कार्यरत हैं, ने कहा कि “हमारी मांगे पूरी तरह से विधिसम्मत और न्यायोचित हैं। शासन से हम बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि वे जल्द हमारी बात सुनें।”
वहीं जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव में पदस्थ तहसीलदार कृष्ण कुमार जायसवाल ने कहा कि “राजस्व अधिकारियों पर बिना अनुमति और बिना जांच के एफआईआर दर्ज होना पूर्णतः अनुचित और चिंताजनक है।” उन्होंने जानकारी दी कि इस संबंध में राज्य शासन द्वारा मंगलवार को एक आदेश भी जारी किया गया है।
संघ का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी सभी मांगों को मानकर आदेश जारी नहीं किया जाता, ऐसा संघ के नेताओं ने स्पष्ट किया है।