पौआखाली से संवाददाता पप्पू सिन्हा की रिपोर्ट
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली नगर पंचायत के पौआखाली बाजार स्थित प्रसिद्ध सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोगों की सर्वसम्मति से पूजा कमेटी का गठन किया गया।
बीते वर्षों की तरह शांतिपूर्वक और सफल आयोजन को देखते हुए वर्ष 2025 के लिए पुनः सुधीर यादव को अध्यक्ष और राजू रावत को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं मनोज राय को सचिव, बजरंगी ठाकुर को उपसचिव, विशाल कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष तथा रौनक रावत को उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर लाइसेंसी दिलीप दास ने सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी मिल-जुलकर और एकजुट होकर प्रयास करें ताकि इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हो।
पूजा कमेटी के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि आयोजन को और अधिक आकर्षक व व्यवस्थित बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही नगर क्षेत्र के तमाम जिम्मेदार नागरिकों से सहयोग कर इस धार्मिक पर्व को सफल बनाने का आग्रह किया गया।
