ब्यूरो नजमुल हसनेन
ठाकुरगंज, किशनगंज।पावाखाली नगर पंचायत अंतर्गत आशूरा दिवस के अवसर पर रविवार को खुले आसमान के नीचे ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। धार्मिक श्रद्धा और अनुशासन के साथ मनाए गए इस मौके पर इमामबाड़ा से ननकार ईदगाह स्थित कर्बला मैदान तक अकीदतमंदों का हुजूम देखने को मिला।
शाम को आयोजित करवाल जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया। मातम और ताज़ियादारी के साथ यह जुलूस जब कर्बला मैदान पहुंचा तो वहां अखाड़ा प्रदर्शन हुआ, जिसमें युवा, बुजुर्गों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस अवसर पर पावाखाली नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि अहमद हुसैन लाल्लो, बंदरझूला पंचायत के मुखिया इकरामुल हक, मुफ्ती अतहर जावेद कासमी, विधायक प्रत्याशी गुलाम हसनैन, राहेल अख्तर, हाफिज साजिद आलम, शमशुल हक, शहंशाह, दिलीप दास, मनोज कुमार राय, और कामरान जैसे कई सामाजिक व राजनीतिक हस्तियाँ मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की निगरानी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पावाखाली थाना अध्यक्ष आसुतोष कुमार मिश्रा, उप थाना अध्यक्ष अंगद कुमार और पुलिस बल तैनात रहे।
समारोह शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी समुदायों ने संयम और सहयोग का परिचय दिया।