पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार, 11 जुलाई को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य के 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन राशि का लाभ दिया। इस अवसर पर सरकार ने 1227.27 करोड़ रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी।
यह अब तक की सबसे बड़ी एकमुश्त पेंशन ट्रांसफर राशि मानी जा रही है, जिससे वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग और अन्य पात्र लाभार्थी लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने इस पहल को सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि “सरकार हमेशा कमजोर और जरूरतमंद वर्गों के साथ खड़ी है। यह पेंशन बढ़ोतरी उन्हीं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।”