पीलीभीत (यूपी): यूपी के पीलीभीत जिले में जिला पंचायत की बैठक के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बीजेपी नेता नीतिन पाठक के इशारे पर कृषि अधिकारी की थप्पड़ों से पिटाई की गई। यह घटना उस समय हुई जब बैठक चल रही थी और कृषि अधिकारी किसी विषय पर जवाब दे रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतिन पाठक, जो राज्य मंत्री संजय गंगवार के बीसलपुर प्रभारी माने जाते हैं, ने अपने समर्थकों को कृषि अधिकारी पर हमला करने का इशारा किया। इसके बाद अधिकारी को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारे गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे भाजपा नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पिटाई के बाद पीड़ित कृषि अधिकारी ने दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर बीसलपुर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो को भी साक्ष्य के तौर पर देखा जा रहा है।
इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों में रोष व्याप्त है। फिलहाल नीतिन पाठक की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।