पीरपैंती हाट में तीन मोबाइल चोर रंगे हाथ पकड़े, पुलिस हिरासत में

भागलपुर | रिपोर्ट – अमित कुमार

भागलपुर जिले के पीरपैंती नगर पंचायत क्षेत्र के शेरमारी हाट बाजार में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब स्थानीय लोगों ने तीन युवकों को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाट में सब्जी खरीदने आए ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर तीन युवक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। संदेह होने पर कुछ सतर्क ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा।

आरोपियों की पहचान नालंदा जिले के रम्भा, एकडारा गांव निवासी सत्यम कुमार और प्यालापुर गांव निवासी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। हालांकि, पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपी आपस में एक-दूसरे को पहचानने से इंकार करते रहे, जिससे मौके पर मौजूद लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।

घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक चोरी हुए मोबाइल की बरामदगी नहीं हो पाई है और न ही किसी पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से हाट बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो वे स्वयं सुरक्षा के लिए कड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!