PM मोदी का ‘मिशन चंपारण’: मोतिहारी से विकास की सौगात, लक्ष्य बिहार की 21 सीटें

मोतिहारी (बिहार), 18 जुलाई 2025:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी से ‘मिशन चंपारण’ की शुरुआत की, जहां उन्होंने हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस दौरे को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है। बीजेपी की रणनीति बिहार की 40 में से कम से कम 21 सीटों पर जीत दर्ज करने की है, और मोतिहारी से इस चुनावी अभियान की शुरुआत कर मोदी ने बड़ा राजनीतिक संकेत दे दिया है।

प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूर्वी चंपारण को कई विकास योजनाओं की सौगात दी, जिनमें नई सड़क परियोजनाएं, रेल संपर्क विस्तार, कृषि व शिक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “चंपारण की धरती सिर्फ आजादी का नहीं, अब विकास का भी नेतृत्व करेगी। यह क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बनेगा।”

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार के लोगों ने “परिवारवाद और भ्रष्टाचार” की राजनीति को नकार दिया है। इस मंच से पीएम मोदी ने युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख कर भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश की।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चंपारण की ऐतिहासिक भूमि से चुनावी शंखनाद कर मोदी ने बिहार की सियासी बिसात पर बड़ा दांव खेला है। बीजेपी की नजर अब उन क्षेत्रों पर है जहां 2019 में प्रदर्शन कमजोर रहा था।पीएम मोदी का यह दौरा केवल योजनाओं की घोषणा भर नहीं, बल्कि चुनावी अभियान की शुरुआत भी है। ‘मिशन चंपारण’ के जरिए बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में बड़ी सफलता की उम्मीद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *