ठाकुरगंज, किशनगंज:
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र की जीरंगछ पंचायत में निचितपुर और मलानी के बीच बना पुल महज तीन सालों में ही बुरी तरह जर्जर हो गया है। इस पुल पर लगभग ₹1.92 करोड़ की लागत आई थी। लेकिन अब इसकी हालत देखकर लोग सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब इससे गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। पुल पर दरारें पड़ चुकी हैं, किनारे क्षतिग्रस्त हैं और सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं हैं। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जनता में भारी रोष:
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन और सरकार से पूछा है कि जब इतनी बड़ी राशि खर्च की गई, तो फिर निर्माण में लापरवाही क्यों हुई? क्या इस पुल का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं हुआ था? लोगों ने ठेकेदार और संबंधित विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल, स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मरम्मत और कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार और लापरवाही से जनहित के काम कैसे प्रभावित होते हैं। जनता अब जवाब चाहती है, और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है