टेढ़ागाछ (किशनगंज), मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट |
टेढ़ागाछ प्रखंड के धवेली पंचायत अंतर्गत ग्राम पोखरिया में रेलवे ब्रिज के पास पहले से बनी पक्की सड़क को रेलवे कर्मचारियों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। इस घटना से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क वर्षों से ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ता रही है, लेकिन रेलवे कर्मियों द्वारा इसे बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के तोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ अंचलाधिकारी को एक सप्ताह पूर्व लिखित शिकायत भी दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों की मांग है कि सरकारी अमीन से जमीन की नापी कराकर इस सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाए, ताकि आवागमन बहाल हो सके। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी की लापरवाही पर नाराजगी जताई है और कहा कि जनप्रतिनिधि भी इस गंभीर समस्या को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
अब ग्रामीण इस मुद्दे को जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री तक पहुँचाने की तैयारी में हैं। लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से जनता खुद को असहाय महसूस कर रही है।
ताज़ा पत्रिका