संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर पुलिस ने कोतवाली थाना परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया इस कार्यक्रम में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा सहित जिले के कई थानाध्यक्ष मौजूद रहे बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे, जिनका मौके पर ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा समाधान सलाह किया गया शांति समिति के सदस्यों ने हाल में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सराहा और पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सप्ताह में दो दिन जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की समस्याएं सुनें, ताकि लोगों को एसपी स्तर के पदाधिकारियों तक आने की आवश्यकता न पड़े दूर होने के कारण कई लोग वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं और कई बार थानेदार से मिलने में भी संकोच करते हैं उन्होंने कहा कि शांति समिति के लोग भी मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने भी कई अहम बातें रखीं।
