रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार।।
भागलपुर के राजद कार्यालय में उपस्थित कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि के रूप में नाथनगर विधानसभा के प्रत्याशी शेख जियाउल हसन जेड हसन उपस्थित थे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेख जियाउल हसन ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी हमेशा गरीबों दलितों शोषितों पिछड़ों कमजोरों के लिए लड़ाई लड़ते रहे और लगातार सामंतवाद के खिलाफ लड़ाई लड़े कर्पूरी ठाकुर जी बाबू लालू प्रसाद जी के गुरु थे और आज हम अपने आप में गौरवान्वित महसूस करते हैं कि लालू प्रसाद जैसी शख्सियत हमारे बीच मौजूद है जिनके आदर्श और पदचिन्हों पर चलने का कार्य कर रहे हैं जिस पर स्वयं कर्पूरी जी ने एक पदचिह्न वाली रेखा खींची थी हमें इन चीजों से सीखना होगा कि हम अपने पराए को छोड़कर पहले लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने संविधान को बचाने और दलित शोषितों की लड़ाई को लड़ने की जरूरत होगी हम दोस्ती में भटक जाते हैं हम अपने में भटक जाते हैं , परिवार में भटक जाते हैं और ऐसा करने से हम अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होंगे जब तक हम अपने सिद्धांत और नीति पर अडिग नहीं होंगे तब तक हम यह नहीं मान सकते कि कर्पूरी जी के सपनों को साकार कर पाएंगे जबकि लगातार सरकार जुल्म और ज्यादती कर रही हैं युवाओं को आज के समय में नौकरी नहीं मिल रही है समय पर शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है समझ में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और यह सब का एक ही कारण है कि हम सब एकजुट होने के बजाय राजनीति करते हैं परंतु चुनाव के समय बट जाते हैं जिसका परिणाम है कि हमारे विरोधी इसका फायदा उठा लेते हैं हमें और आपको चाहिए एक झूठ होकर इस सत्ता के खिलाफ लड़ना होगा और बाबू कर्पूरी ठाकुर जी के आदर्शों पर चलना होगा तभी हम अपने बिहार को अव्वल बन पाएंगे वहीं जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव जी ने कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती को लेकर कहा कि लालू प्रसाद जी की पार्टी हवा हम सभी लगातार कर्पूरी जी के जयंती और पुण्यतिथि मनाते हैं और हमारी पार्टी कर्पूरी जी के आदर्शों पर चलित चलती आ रही थी और आगे भी चलती रहेगी,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुल्तानगंज के पूर्व विधायक फ़निद्र चौधरी रमेश रमन,सरवर इमाम, छत्रधारी मंडल ,अभय मंडल गोराडीहप्रखंड अध्यक्ष भोलू जी, प्रोफेसर अमर शाह, प्रोफेसर निलेश जी, प्रोफेसर चंदन, मोहम्मद नईम, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मेराज युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मेराज अख्तर, अरुण मंडल अनिल दास, अशोक यादव, साधु यादव, निजाहत अंसारी ,सिकंदर अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, अयाज अंसारी, सोनाली सिंह, सीमा जयसवाल, निखत जी, अरविंद यादव, अफजल हुसैन, रणवीर यादव मोहम्मद रेहान, मोहम्मद मुख्तार,सुमन यादव प्रखंड अध्यक्ष सबौर, मो तारिक खान, राजेश यादव अभय मंडल आफताब वारसी
विश्वजीत कुशवाहा, योगेंद्र यादव, दिवाकर कुशवाहा, खुर्शीद, देवेश, अरुण मंडल, कौशल मंडल, परमेश्वर मंडल राजेश यादव, शिशिर पटेल मोहम्मद अफरोज, समेत हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भवदीय
उमर ताज अंसारी
प्रदेश महासचिव छात्र राजद बिहार सह जेड हसन कार्यालय प्रभारी हबीबपुर।
