बिहार ब्यूरो
पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है। इस बार उनका निशाना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत पर है। किशोर ने आरोप लगाया है कि राज्य में एंबुलेंस की खरीद के दौरान भारी भ्रष्टाचार हुआ है।
प्रशांत किशोर ने दावा किया कि टाटा मोटर्स की बोली को गलत तरीके से खारिज कर फोर्स मोटर्स को एंबुलेंस का टेंडर दिया गया, जबकि फोर्स मोटर्स को बाजार दर से अधिक कीमत चुकाई गई। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर एंबुलेंस खरीदने में इतनी हेराफेरी क्यों की गई और इससे किसे लाभ पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा, “बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदहाल है, और ऐसे में एंबुलेंस खरीद जैसे जरूरी काम में भी भ्रष्टाचार हो रहा है। यह जनता के साथ विश्वासघात है।” प्रशांत किशोर ने मांग की कि इस पूरे मामले में प्रत्यय अमृत को भी अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि वे इस परियोजना से जुड़े हुए थे।
उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि राज्य सरकार और प्रशासन की नीयत साफ है, तो उन्हें जवाब देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
बिहार सरकार की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।