सुपौल में गरजे प्रशांत किशोर, विपक्ष पर बोला जोरदार हमला

सुपौल, बिहार में जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने  सुपौल के गांधी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में जनता से अपील करते हुए कहा कि अब तक लोग दूसरों को जिताने का काम करते आए हैं, लेकिन इस बार अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वोट देना होगा। उन्होंने कहा कि यदि जनसुराज पार्टी सत्ता में आती है तो उनके द्वारा किए गए पांच वादे सबसे पहले लागू किए जाएंगे।

उन्होंने घोषणा की कि सत्ता में आने पर युवाओं का पलायन रोकने के लिए बिहार में ही 10 से 15 हजार रुपए तक की रोज़गार व्यवस्था की जाएगी। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को 1100 की जगह 2000 रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा महिलाओं को सरकारी गारंटी पर मात्र 4 प्रतिशत ब्याज दर पर रोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

जनसभा में उन्होंने शिक्षा और किसानों की हालत पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 15 साल तक के हर गरीब बच्चे को मुफ्त और बेहतर शिक्षा की व्यवस्था दी जाएगी, जबकि किसानों को खेती से बेहतर आय दिलाई जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा के नाम पर हर साल 50 हजार करोड़ रुपए का बजट कागजों पर खर्च दिखाया जाता है, लेकिन असल में बिहार के स्कूलों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

प्रशांत किशोर ने कहा, “आप गरीब और बेरोजगार इसलिए हैं क्योंकि जिन्हें आपने वोट दिया, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे पढ़ें। वे केवल खिचड़ी और 4 किलो अनाज का लालच देकर आपका वोट लेते हैं।”

नीतीश और मोदी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लोग लालू प्रसाद के ‘जंगलराज’ के डर से नीतीश कुमार को वोट देते थे और फिर नीतीश के डर से नरेंद्र मोदी को, लेकिन इस बार जनता के पास दूसरा विकल्प होगा – जनसुराज, जिसका अर्थ है जनता का अच्छा शासन और सुशासन।

उन्होंने कहा कि जनसुराज का मकसद बिहार को एक समृद्ध राज्य बनाना है, जहां सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से विकास हो सके और बिहार की छिपी संभावनाओं को उजागर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!