पूर्णिया। पूर्णिया आयुक्त ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि शाखा एवं लोक शिकायत निवारण कार्यालय सहित शिक्षा विभाग के नवनिर्मित कार्यालय भवन के निर्माण स्थल का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यालय भवनों के तैयार हो जाने से आम जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी और विभागीय कार्यों में भी तेजी आएगी।
आयुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर की समग्र व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने परिसर में स्वच्छता, सुरक्षा तथा कार्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
स्थानीय अधिकारियों ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है और निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।
