पूर्णिया, बिहार: पूर्णिया पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाकर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब, स्मैक और चोरी की गई वाहन भी बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में मुफस्सिल, नगर, के. हाट, धमदाहा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में एक साथ छापेमारी की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में कुछ नशे की तस्करी में शामिल थे, जबकि अन्य चोरी की घटनाओं में संलिप्त पाए गए। पुलिस ने इनसे पूछताछ के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री में कई लीटर देसी-विदेशी शराब, 2 किलो से अधिक स्मैक और दो चोरी की बाइक शामिल हैं।
एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि पूर्णिया पुलिस नशा और अपराध के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।