पूर्णिया पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुलाबबाग टीओपी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 किलो 10 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
इस बड़ी सफलता की जानकारी पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुलाबबाग इलाके में छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि यह बरामदगी जिले में अब तक की सबसे बड़ी नशीले पदार्थों की जब्ती में से एक है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने भी पुलिस के इस कदम की सराहना की है।