ठाकुरगंज के तीतल गोड़ी में क़ुरआन ख़त्म होने पर जामिया इमाम अहमद रज़ा लिलबनात आमतुल्लाह में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तीतल गोड़ी में स्थित जामिया इमाम अहमद रज़ा लिलबनात आमतुल्लाह में क़ुरआन ख़त्म होने के शुभ अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षकों, मौलानाओं और संस्थान की शिक्षिकाओं को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा पवित्र क़ुरआन पाक की तिलावत से हुई, जिससे पूरा माहौल आध्यात्मिकता और सुकून से भर गया। इसके बाद दुआ का आयोजन किया गया, जिसमें देश, समाज और सभी लोगों के अमन, सलामती और तरक्की की दुआएँ मांगी गईं।

मौलाना और संस्थान के शिक्षकों ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल धार्मिक भावना प्रबल होती है, बल्कि छात्राओं में इस्लामी और नैतिक शिक्षा के प्रति लगाव भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जामिया का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज में नैतिकता, अनुशासन और इंसानियत की भावना को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और छात्राओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। लोगों ने छात्राओं के प्रयासों और शिक्षकों की मेहनत की सराहना की। जामिया प्रशासन की ओर से आए मेहमानों का स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया गया और संस्थान के विकास से जुड़ी बातें भी साझा की गईं।

समापन के मौके पर सामूहिक दुआएँ की गईं और उपस्थित लोगों ने इस्लामी शिक्षा के प्रसार के लिए संस्थान के प्रयासों की प्रशंसा की। समारोह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, जहाँ सभी के चेहरों पर संतोष और खुशी झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!