राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप: “कर्नाटक में हुई वोटर फ्रॉड की मंजूरी, सबूत 100% पक्के”

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग (ईसी) को आड़े हाथों लेते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके पास कर्नाटक की एक लोकसभा सीट पर हुई “वोटर फ्रॉड” के 100% पक्के सबूत हैं, जिसमें चुनाव आयोग ने कथित रूप से धोखाधड़ी को मंजूरी दी।

राहुल गांधी ने कहा, “मैंने कर्नाटक की केवल एक सीट की जांच की और वहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गईं। हजारों की संख्या में 45, 50, 60, 65 साल के नए वोटर जुड़े हैं। यह सिर्फ एक सीट की बात नहीं है। कई सीटों पर वोटर डिलीशन, अवैध तरीके से वोटर जोड़ने जैसे काम हो रहे हैं। हम इन सबूतों को सार्वजनिक करेंगे।”

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “अगर चुनाव आयोग यह सोच रहा है कि वह बच जाएगा, तो यह उसकी भूल है। हम उसे नहीं छोड़ने वाले। यह लोकतंत्र की हत्या है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

राहुल गांधी ने बिहार में चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि लाखों वोटर अपने पते पर नहीं मिल रहे हैं और यह प्रक्रिया विपक्षी वोटरों को वोट देने से वंचित करने की एक साजिश है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने और अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में विफल होने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि बुधवार को भी राहुल गांधी ने कहा था कि देश में चुनाव “चुराए” जा रहे हैं और कांग्रेस जल्द ही इसका पूरा कच्चा-चिट्ठा देश के सामने रखेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *