Rahul Gandhi vs ECI: चुनाव आयोग से सीधी टक्कर, वेबसाइट और मोबाइल नंबर लॉन्च

नई दिल्ली — कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (ECI) पर सीधा निशाना साधते हुए अपनी नई मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने रविवार को एक वेबसाइट और मोबाइल नंबर जारी किया, जिसके जरिए लोग कथित चुनावी अनियमितताओं और आयोग के खिलाफ शिकायतें व सुझाव भेज सकेंगे।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को आगे आना होगा। कांग्रेस का आरोप है कि मौजूदा समय में चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है और विपक्षी नेताओं की आवाज़ दबाई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, जारी किए गए प्लेटफ़ॉर्म पर लोग सीधे तौर पर अपना अनुभव और सबूत साझा कर सकेंगे। पार्टी का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य “जनता की ताक़त को एकजुट करना” है।रजनीतिक हलकों में राहुल गांधी का यह कदम चुनाव आयोग के साथ सीधी भिड़ंत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर लोकसभा चुनाव से पहले के माहौल में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *