किशनगंज।
राजद के जिला सचिव सादिक इकबाल उर्फ भोला के नेतृत्व और कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के राजद भावी विधायक प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के मार्गदर्शन में दौला पंचायत अंतर्गत पोरलाबड़ी में महिला एवं युवा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जन संवाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मास्टर मुजाहिद आलम ने लोगों से संवाद स्थापित किया और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व रोजगार जैसे मुद्दों पर अपनी बातें रखीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता का समर्थन मिलने पर कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने भी अपनी समस्याएँ साझा कीं। उन्होंने क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था, रोजगार के अवसर और आधारभूत संरचनाओं के विकास की मांग रखी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने आगामी चुनाव में राजद को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
