ठाकुरगंज विधानसभा से राजद टिकट की दौड़ में मुस्ताक आलम सबसे मजबूत दावेदार बने

पटना/किशनगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद नेता मुस्ताक आलम को टिकट दिए जाने की मांग तेज हो गई है। शुक्रवार को राजद नेता मुस्ताक आलम ने पटना पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें ठाकुरगंज आने का निमंत्रण दिया।

 

मुस्ताक आलम ने तेजस्वी यादव से कहा कि ठाकुरगंज विधानसभा की जनता आपके स्वागत को बेताब है और क्षेत्र भ्रमण की अपील कर रही है। इस पर तेजस्वी यादव ने मुस्ताक आलम को आश्वासन दिया कि वह ठाकुरगंज जरूर आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाइए, टिकट के फैसले में आपकी मेहनत को जरूर ध्यान में रखा जाएगा।

इस मुलाकात की खबर मिलते ही ठाकुरगंज में खुशी की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय जनता का कहना है कि इस बार टिकट का फैसला सही तरीके से होना चाहिए। मोहम्मद करीम, सलीम, मोहम्मद हदीस, आबिद, कबीर, रहीम, कलीमुद्दीन सहित कई स्थानीय लोगों ने कहा कि राजद का टिकट मुस्ताक आलम को मिलना चाहिए, क्योंकि वे वर्षों से जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं और घर-घर तक राजद का झंडा लहराने का काम किया है।

गांव-गांव में नुक्कड़ सभा कर आम जनता का विश्वास जीतने वाले मुस्ताक आलम को स्थानीय बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल रहा है। समर्थकों ने कहा कि आलम का चेहरा ऐसा है कि यदि वे निर्दलीय भी चुनाव लड़ें, तो भारी समर्थन के साथ जीत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि, आलम ने हमेशा पार्टी पर विश्वास जताया है और संगठन के प्रति निष्ठावान रहते हुए काम किया है।

अब देखना होगा कि ठाकुरगंज विधानसभा सीट पर राजद का टिकट किसे मिलता है, लेकिन जनता की आवाज़ साफ तौर पर मुस्ताक आलम के पक्ष में दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!