ठाकुरगंज/किशनगंज
राजद नेता मुश्ताक आलम ने अपने गृह पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों और समर्थकों से राय-मशविरा किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके नेतृत्व में मजबूती से खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया।
जनसंवाद के दौरान मुश्ताक आलम ने कहा कि जनता की राय और सुझाव ही आने वाले चुनाव में उनकी असली ताकत है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि दुर्गा पूजा के बाद विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर भी ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हुई।
गांव के लोगों ने कहा कि वे पूरी तरह मुश्ताक आलम के साथ खड़े हैं और चुनावी मैदान में उन्हें पूरा समर्थन देंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
