रक्षाबंधन पर SSB जवानों संग भाईचारे का पर्व, महानिरीक्षक वंदन सक्सेना ने किया 8वीं वाहिनी का दौरा

खपरैल, सुबलजोत स्थित 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाईचारे और देशभक्ति का विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक वंदन सक्सेना ने वाहिनी का दौरा किया।

उनके मार्गदर्शन में हिल ड्राइविंग कोर्स की 12 दिवसीय द्वितीय बैच का समापन किया गया, जिसमें 20 ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु को प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। आगमन पर महानिरीक्षक को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और जवानों के कल्याण के लिए शुभकामनाएं दीं। इसी क्रम में कमांडेंट मितुल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालयों के छात्रों और ब्रह्माकुमारी संस्था के सदस्यों ने SSB जवानों के साथ राखी उत्सव मनाया।

ब्रह्माकुमारी संस्था की वरिष्ठ बहन ने कहा, “रक्षा बंधन केवल एक पारंपरिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, आपसी सम्मान और देशप्रेम का प्रतीक है। सैनिक हमारे सच्चे रक्षक हैं।” इस पहल का जवानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

अंत में, महानिरीक्षक वंदन सक्सेना ने अधिकारियों और जवानों से मुलाकात कर उनके समर्पण और सेवा की सराहना की तथा परिचालन प्रभावशीलता व कल्याण को बढ़ाने के लिए रणनीतिक सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *