रंगेली (नेपाल), रविवार: नेपाल के रंगेली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6.5 किलोग्राम हेरोइन और 425 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की। इस दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें बिहार के अररिया जिले की महिला हसीना खातून भी शामिल है।
NCB को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमा के पास मादक पदार्थों की बड़ी खेप लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर काठमांडू से आई टीम ने विराटनगर होते हुए रंगेली में ऑपरेशन चलाया।
तस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई तो वे भागने लगे, जिसके बाद टीम को दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हालांकि, किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
गिरफ्तार आरोपियों में रंगेली नगरपालिका वार्ड 8 के कृत्यानंद ठाकुर (55) और सुशील बुढाथोकी (38) शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी भारत से ब्राउन शुगर लेकर नेपाल पहुंचे थे।
मोरंग पुलिस के अधिकारी श्री चुड़ाल ने इस बरामदगी की पुष्टि की है। ऑपरेशन का नेतृत्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोटेश्वर के इंस्पेक्टर राकेश यादव और वरिष्ठ एसआई बालकृष्ण संजेल ने किया। टीम के अनुसार, जब्त सामग्री की कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और टीम का ऑपरेशन अभी भी सक्रिय है।