अपसंस्कृति के खिलाफ रंगकर्म, लोककला व राष्ट्रीय एकता को समर्पित रंगग्राम जन सांस्कृतिक मंच का हुआ बैठक ।

रिपोर्ट – शुभम् कुमार भागलपुर/बिहार

भागलपुर द्वारा कला केंद्र लाजपत पार्क भागलपुर में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले भागलपुर रंग महोत्सव 2025 के आयोजन की सफलता हेतु आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को स्थानीय कला केंद्र , लाजपत पार्क, भागलपुर के प्रांगण में रंग महोत्सव आयोजन समिति की बैठक आयोजन समिति संरक्षक मंडल सदस्य डॉ योगेन्द्र की अध्यक्षता में तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में तैयारी को लेकर समीक्षा पर विचार – विमर्श करते हुए आयोजन के सफल संचालन के लिए विभिन्न प्रकार के उपकमिटी का निर्माण किया। जिसमें अब आसान समिति, यातायात संचालन समिति, आवागमन समिति, भोजन संचालन समिति, मंच व्यवस्था समिति, अतिथि स्वागत समिति, मंच उद्घाटन समिति, साफ- सफाई व्यवस्था समिति का गठन किया गया।
सदस्यों ने बताया कि कलाकारों के आवासन और भोजन व्यवस्था डाॅ आर पी रोड अवस्थित डोकानियां धर्मशाला में की गई है।

अपने अध्यक्षीय उद्गार में अध्यक्ष महोदय कहा कि यह आयोजन वर्तमान समय में धारा के विपरीत चल रहा है फिर भी दिक्कतों के बीच लगातार यह आयोजन सफल होकर स्वस्थ सांस्कृतिक संदेश देते आ रहा है। आशा है कि इस वर्ष का आयोजन भी पूर्व की तरह भागलपुर वासियों के सहयोग से संपन्न होंगे।
मौके पर सिम्मी जा, रामदेव सिंह, श्रीप्रकाश चौधरी, तरुण घोष, डॉ महेश प्रसाद राय, मृदुल सिंह, मनीष यादव,मनीषा कुमारी पंकज कुमार सिंह महबूब आलम, तरुण किरण, तकी अहमद जावेद,पंकज मरवा, डॉ जयंत जलद, मृदुला सिंह, अरविंदआनंद, राजेश कुमार झा, दीपक कुमार, विनोद रंजन संजीव कुमारदीपू, हरेंद्र कुमार, धीरज शर्मा, अंकित कुमार सिंह, अजय कुमार कापरी, अभय कुमार, नीतीश कुमार, तापस घोष, अरविंद कुमार सिंह, उत्तम कुमार सिंह, अलका सिंह, ऐनूल होदा, उमा घोष ,श्वेता भारती, मदन कुमार, विमल कुमार झा, संजीत कुमार, विमलेंद्र शंकर मिश्रा, निर्भय कुमार सिंह, श्वेता शंकर, राहुल, सलमान अनवर, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, प्रियंका, पंकज शर्मा शहीद दर्जनों सदस्यों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!